भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया, एशियाई खेल के सेमीफाइनल में किया प्रवेश, यशस्वी और रिंकू चमके
भारत द्वारा 203 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाली टीम ने तेज शुरुआत की, एक समय ऐसा लग रहा था कि नेपाली टीम उलटफेर कर सकती है, लेकिन नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।


हांगझू : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने मंगलवार को नेपाल को 23 रन से हराकर एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (100) के बेहतरीन शतक और रिंकू सिंह (15 गेंद 37 रन) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी।


भारत द्वारा 203 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाली टीम ने तेज शुरुआत की, एक समय ऐसा लग रहा था कि नेपाली टीम उलटफेर कर सकती है, लेकिन नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने 15 गेंदों पर 32 और सुदीप जोरा ने 12 गेंदों पर 29 रन बनाकर नेपाल के लिए संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इन दोनों के अलावा कुशल मल्ला ने 29 और कुशल भुरतल ने 28 रन बनाए। इस तरह नेपाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर  179 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को 2 और साई किशोर को 1 विकेट मिला।

इससे पहले इस मैच में भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 103 रन जोड़े। इसी स्कोर पर गायकवाड़ 25 रन बनाकर दीपेंद्र सिंह का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा और जितेश शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 02 और 05 रन बनाकर चलते बने। वर्मा को सोमपाल कामी ने बोल्ड किया, जबकि जितेश को संदीप लामिछाने ने चलता किया। दूसरी तरफ यशस्वी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी री और 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हालांकि शतक पूरा करने के बाद ही वह दीपेंद्र सिंह का शिकार बने। शिवम दुबे 25 और रिंकू सिंह 15 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने 2 व सोमपाल कामी और संदीप लामिछाने ने 1-1 विकेट लिया।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें