सड़क हादसा : चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे CRPF के तीन जवानों की मौत
बस्ती में सड़क दुर्घटना में तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत


बस्ती :उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ के तीन जवानों की पिछली रात 12 बजे फोरलेन पर मुंडेरवा थाने के खजौला के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, मुंडेरवा और पुरानी बस्ती समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

पुलिस के अनुसार छत्तीसगढ़ से सीआरपीएफ की कंपनी के जवान मतदान ड्यूटी के तहत बस्ती आए थे। कप्तानगंज विधानसभा में इनकी ड्यूटी लगी थी। ये लोग मतदान खत्म होने के बाद बोलेरो से देर रात गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे।

बताया जा रहा है कि बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर मुंडेरवा थाना अंतर्गत खजौला चौकी के पास वाहन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें 3 जवानों की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक जवानों की पहचान कराई जा रही है। सीआरपीएफ के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ! बचे हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है ! विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है !


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

भविष्य, लोकतंत्र और संविधान को बचाना होगा नहीं तो हम दोबारा बन जाएंगे गुलाम, इंडिया अलायंस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

भविष्य, लोकतंत्र और संविधान को बचाना होगा नहीं तो हम दोबारा बन जाएंगे गुलाम, इंडिया अलायंस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे..

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ......