यूपी : 'अग्निपथ' योजना पर अखिलेश ने सरकार पर उठाए सवाल, वरुण भी आए साथ
अखिलेश यादव और वरुण गांधी


लखनऊ : सेना की 'अग्निपथ योजना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगी। वहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी सरकार के इस कदम पर सवाल खड़ा किये हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, 'देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है। यह अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो खानापूर्ति करने वाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वह देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। अग्निपथ से पथ पर अग्नि न हो।

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ......