यूपी : जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से रखी जा रही नजर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. अतिसंवेदनशील स्थानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कई शहरों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इन जिलों में भारी पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी की कंपनियां तैनात की है. लखनऊ में शुक्रवार को पीएसी की 165 कंपनियां और पैरामिलिटरी की 10 कंपनियों ने मोर्चा संभाला है.

इसके साथ ही राज्य के हर जिलों में शांतिपूर्वक नमाज अदायगी के लिए सेक्टर स्कीम लगाते हुए पुलिस के आला अधिकारी फील्ड में रहकर गश्त कर रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद वापस अपने घर को लौटे. मस्जिदों में भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......