मुख्यमंत्री योगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा वृंदावन के उत्सव में हुए शामिल, कही ये बात
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ


लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को यहां पुलिस लाइन में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पांच हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने इस धरा धाम पर अवतार लिया। उन्होंने दुनिया को निष्काम कर्म का संदेश दिया। उनका यह संदेश विश्व मानवता के लिए एक उद्घोष बना।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज मथुरा वृंदावन के उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। अनुमान करिए आज से पांच हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने इस धरा धाम पर अवतरित होकर विश्व मानवता को उस समय निष्काम कर्म की प्रेरणा दी। गीता का यह उद्घोष एक मंत्र बना और जिसने भी इस मंत्र को अंगीकार किया उसका उद्धार हुआ। वह दुनिया के लिए उदाहरण बन गया।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जुड़ने को कहा। इसमें भारत को दुनिया का एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई दासता का चिन्ह न रहे। गुलामी का कोई ऐसा अवसर न आए जो हम सबको कचोटता हो। 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......