यूपी :  नवनीत सहगल, आराधना शुक्ला  और अमित मोहन प्रसाद  समेत 16 सीनियर IAS अफसरों का तबादला, देखें किसे मिला कौन सा विभाग
नवनीत सहगल, आराधना शुक्ला और अमित मोहन प्रसाद


लखनऊ : आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के 24 घंटे के अंदर योगी सरकार ने 16 सीनियर IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. सूचना एवं जनसंपर्क समेत कई विभागों को संभालने वाले नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.  वहीं, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निशाने पर आये अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छीन लिया गया है. अब अमित मोहन कि जगह ये जिम्मेदारी  पार्थ सारथी सेन शर्मा को दिया गया है.


इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव रहे संजय प्रसाद को यूपी में अहम विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। 31 अगस्त को अवनीश अवस्थी के रिटायर होने के बाद संजय प्रसाद दूसरे  ऐसे ऑफर हैं जिन्हें गृह और सूचना विभाग दोनों की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले के पास अपर मुख्य सचिव गृह समेत दर्जनों विभाग की जिम्मेदारी थी.

आईएएस अफसर आराधना शुक्ला परिवहन विभाग के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से तैनात रही हैं. अब उन्हें शिक्षा विभाग शिफ्ट करके आयुष विभाग में तैनात किया गया है. वहीं ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कई सवाल उठे थे. इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के नाराजगी जाहिर करते हुए ने खुद अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को लेटर लिखकर ट्रांसफर में हुई धांधली को लेकर जांच कराने के लिए आदेश दिए थे.

इन सीनियर अधिकारियों का हुआ तबादला 




(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ......