ओपी राजभर की सुभासपा 11 सितम्बर से 'गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो' अभियान की करेगी शुरुआत
राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर


लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) तैयारियों में जुट गई है. पूर्वांचल में अपना कद और बढ़ाने के लिए सुभासपा ने ‘गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो’ अभियान शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत 11 सितम्बर को गाजीपुर जिले से शुरू होगी. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर दो जनसभाओं को सम्बोधित कर अभियान की शुरुआत करेंगे. 

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने पूर्वांचल के किले को बचाने के लिए राजनीतिक गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर खुद काबिज हो गए हैं और 2024 तक वही इसकी स्टेरिंग संभालते रहेंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी से अपना किनारा कर लिया है.

बता दें कि 11 सितम्बर को सुभासपा अध्यक्ष राजभर पहले चुन्नी पौनी खेल मैदान में जनसभा करेंगे और फिर जैतपुरा में कार्यकर्ताओं व जनता को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक निष्कर्ष बैठक करेंगे. राजभर का पार्टी संगठन और जनाधार को लेकर ‘गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो’ अभियान चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी

लखनऊ : हुंडई सर्विस में नाबालिग के साथ दरिंदगी, हाथ-पांव बांधकर प्राइवेट पार्ट में डाला प्रेशर गन, आंतें फटी..

आरोप है कि यहां काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने 16 वर्षीय नाबालिग का हाथ-पैर हाथ बांधकार ......