यूपी : बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद होने का अनुमान, मुख्यमंत्री योगी ने राहत कार्य के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है. भारी बारिश के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि का असर किसानों पर पड़ रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि के कारण जन हानि और पशु हानि एवं फसलों में हुए नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा राशि तत्काल वितरण कराएं.

उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में भ्रमण करें. जलभराव आदि की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए. मुख्यमंत्री योगी ने राहत आयुक्त एवं प्रमुख सचिव नगर विकास को अधिकारियों द्वारा फील्ड में सर्वे करने एवं समस्याओं का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......