काफी माथापच्‍ची के बाद सपा ने अपने कई प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है
फाइल फोटो


सपा ने आगामी नगर न‍िकाय चुनाव के लिए अपने महापौर प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। लिस्‍ट के अनुसार बरेली से सपा ने संजीव सक्‍सेना को महापौर प्रत्‍याशी बनाया है। मथुरा से तुलसी राम शर्मा तो वाराणसी से ओपी सिंह का नाम दिया है।

वहीं बात करें आगरा की तो ललिता जाटव के नाम पर सपा ने मुहर लगाई है। अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्‍लाह खान के नाम पर मुहर लगी है। वहीं गाजियाबाद से नीलम गर्ग पत्‍नी पीएन गर्ग के नाम पर अंतिम मुहर लगी है। 

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ......