इंडिया गठबंधन को लग सकता है एक और झटका,  बीजेपी के संपर्क में जयंत चौधरी
जयंत चौधरी


नई दिल्ली : इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगने की उम्मीद है. खबर है आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी बीजेपी के संपर्क में हैं. बागपत के छपरौली में होने वाली सभा भी आरएलडी की ओर से कैंसिल कर दी गई है. 

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने जयंत चौधरी के सामने कठिन शर्त रखी है. वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के साथ जयंत चौधरी की सोमवार देर रात मीटिंग हुई. बीजेपी की तरफ से आरएलडी के विलय की शर्त रखी गई है. वहीं जयंत चौधरी ने 7 सीटों की मांग की है. हालांकि, अभी फॉर्मूला फाइनल नहीं हुआ है. जल्दी ही अगली मीटिंग होगी जिसमें विलय या गठबंधन पर फाइनल बातचीत होगी.

पिछले माह समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच गठबंधन था. समझौते के मुताबिक, सपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को देने का वादा किया था. ये सीटें बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना थीं. इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा था ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.’ सूत्रों के मुताबिक, सपा-आरएलडी गठबंधन टूट सकता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......