अयोध्या पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रामलला के करेंगे दर्शन, हुआ जोरदार स्वागत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला


अयोध्या : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. लोकसभा अध्यक्ष कैफियत एक्सप्रेस परिवार समेत अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या स्टेशन पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह और महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर राम नगरी पहुंचे हैं.

अपने  प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष परिवार समेत रामलला का दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वे सोमवार की शाम होने वाली सरयू आरती में भी शामिल होंगे। इससे पहले वे माहेश्वरी समाज के धर्मशाला की भूमि पूजन में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक शाम 4:30 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपनी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे. शाम 5:30 बजे के बाद वे सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी भाग लेंगे.

अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुबह 9:30 बजे फिर रामलला के दर्शन करेंगे. साथ ही सुबह 10:30 बजे हनुमान गढ़ी के दर्शन कर आश्रम भ्रमण करेंगे. मंगलवार को ही वह दोपहर 1:45 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें