आईएमडी की चेतावनी, गर्मी से बेहाल हो जाएंगे यूपी वाले, 52 जिलों में चलेंगी गर्म हवाएं
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े से पारा ऊपर चढ़ने लगा है. यहां दोपहर के वक्त पसीने छुड़ाने वाली धूप पड़ रही है. ऐसे में अब पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की संभावना जताई जा रही है. मंगलवार को नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई लेकिन वह भी बेअसर ही रही. अब इस सप्ताह गर्मी की मार देखने को मिल सकती है.

लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज से लेकर आने वाले 27 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण गर्मी दर्ज की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के लगभग 52 जिलों में गर्म हवाओं यानी लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि प्रदेश में अभी भी कुछ जिलों में तापमान में हर दिन वृद्धि हो रही है. मंगलवार को प्रयागराज में सर्वाधिक तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में अलर्ट
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कन्नौज, औरेया, इटावा, जालौन, झांसी महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती गोंडा, सरस्वती, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, खैरी, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, सुल्तापुर समेत लगभग 52 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कहां कितना रहा तापमान
लखनऊ में सोमवार को 39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बाराबंकी में अधिकतम तापमान 39.4 तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर रहा. हरदोई में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 39 अधिकतम और 21.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ......