आज से UP Board 10वीं और 12वीं परीक्षाएं शुरू, 51 लाख छात्र देंगे एग्जाम
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से गुरुवार (24 मार्च 2022) से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. इस बार सरकार ने नकल माफियाओं पर नजर रखने खास तैयारी की है. यूपी बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्टों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक.

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं के दौरान COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.  इस दौरान छात्रों को परीक्षा के दौरान कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिनका जिक्र नीचे किया गया है.

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए छात्र पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें.

बता दें कि इस बार योगी सरकार ने राज्य बोर्ड परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने के लिए कई कड़े इंतजाम किए हैं. कक्षाओं में cctv कैमरे लगाए हैं. इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा कक्षा का एग्जाम देने के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियां शामिल हैं. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 छात्र शामिल होंगे, जिनमें 13,24,200 लड़के और 10,86,835 लड़कियां शामिल होंगी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

जौनपुर से बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी की जगह अब श्याम सिंह यादव को क्यों बनाया उम्मीदवार? क्या दबाव में पीछे हटा बाहुबली

जौनपुर से बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी की जगह अब श्याम सिंह यादव को क्यों बनाया उम्मीदवार? क्या दबाव में पीछे हटा बाहुबली ..

जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह का बीएसपी से टिकट कटने के बाद ... ...

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर ..

उत्तर प्रदेश के इटावा में स्टेशन मास्टर की नींद के चलते एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे ... ...