डिप्टी सीएम ने बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर कोविड तैयारियों का लिया जायजा, की गई माॅकड्रिल
आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर कोविड की तैयारियों का जायजा लिया. उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में बलरामपुर चिकित्सालय में माॅकड्रिल की गयी.

ब्रजेश पाठक ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और वेंटीलेटर की क्रियाशीलता को परखा. उन्होंने बताया कि अभी कोरोना दूसरे देश में आया है. हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. हर स्थिति से निपटने के लिए हमारी सरकार तैयार है. आज पूरे प्रदेश के सभी अस्पतालों में माकड्रिल की गयी.

बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी.पी.गुप्ता और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. हिमांशू चतुर्वेदी ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को अस्पताल प्रशासन द्वारा की गयी अन्य तैयारियों से अवगत कराया.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

जौनपुर से बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी की जगह अब श्याम सिंह यादव को क्यों बनाया उम्मीदवार? क्या दबाव में पीछे हटा बाहुबली

जौनपुर से बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी की जगह अब श्याम सिंह यादव को क्यों बनाया उम्मीदवार? क्या दबाव में पीछे हटा बाहुबली ..

जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह का बीएसपी से टिकट कटने के बाद ... ...

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर ..

उत्तर प्रदेश के इटावा में स्टेशन मास्टर की नींद के चलते एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे ... ...