बहेरिया में झाड़ू लगा कर प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने दिया स्वच्छता का संदेश
दिलीप पाण्डेय


सिद्धार्थनगर l संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को  डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में झाड़ू लगा कर प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।

एक अप्रैल से शुरू हुए अभियान के चौथे दिन को डुमरियागंज क्षेत्र के गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों ने झाड़ियों की कटाई के साथ-साथ सफाई कार्य किया। बहेरिया में प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने स्वयं झाड़ू लगाकर  लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही रैली निकाल कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।  

जागरूकता व सावधानियां ही बचाव का बेहतर रास्ता है। इस दौरान अमरनाथ पाण्डेय, शिवानंद पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, शिवकुमार‌ पाण्डेय, राम अचल यादव, वीरेंद्र दूबे, जुग्गीलाल, महेश धुरिया, बच्चूलाल, कैलाश नाथ, पाटेश्वरी आदि मौजूद रहे।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें