50 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगरl जिले के एस0ओ0जी0 सर्विलांस व थाना अध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी एंव थानाअध्यक्ष लोटन चन्दन कुमार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वांछित शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा पचास हजार का ईनामिया अभियुक्त फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाl फिरोज उर्फ बिलाल कई मुकदमें में वांछित चल रहा थाl  जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा पचास हजार का इनाम  घोषित किया गया था l 

वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द, द्वारा एस0ओ0जी0 सर्विलांस व थाना मोहाना एंव थाना लोटन पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था l जिसको शनिवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने डफालीपुर पुल थानाक्षेत्र मोहाना से अभियुक्त फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल  को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाl

जिला विद्युत अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न सांसद ने अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

सिद्धार्थनगर सांसद डुमरियागंज  जगदंबिका पाल की अध्यक्षता एवं  विधायक बांसी  जय प्रताप सिंह,  विधायक इटवा  माता प्रसाद पांडे,  विधायक कपिलवस्तु  श्याम धनी राही, विधायक डुमरियागंज  सैय्यदा खातून, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी  संजीव रंजन मुख्य विकास अधिकारी  जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआl 

जिलाधिकारी  संजीव रंजन द्वारा  सांसद डुमरियागंज एवं अन्य जनप्रतिनिधि गढ़ से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।   सांसद डुमरियागंज  जगदंबिका पाल ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर को 170 करोड़ 88 लाख का बजट गांव के जर्जर तारों को बदलने के लिए प्राप्त हुआ है नीति आयोग में होने के कारण इतनी बड़ी धनराशि प्राप्त हुई है।  सांसद डुमरियागंज ने जिला अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में सर्वे करा कर जर्जर तारों को बदलवाने का कार्य कराएं।  बैठक में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा फोन ना उठाने की शिकायत की गई  सांसद डुमरियागंज ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी जेई अधिशासी अभियंता अन्य कर्मचारी उपभोक्ताओं का फोन अवश्य उठाएं। विधानसभा डुमरियागंज में बाढ़ के दौरान विद्युत उपकेंद्र में पानी घुस जाता है जिसे ऊंचा कराने हेतु निर्देश दिया गया।  सांसद डुमरियागंज ने उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि जिन जिन गांव में नंगे तार बदलने हैं उन गांव की सूची संबंधित विधायकों व ब्लॉक प्रमुख को उपलब्ध करा दें। 

विधायक बाँसी जय प्रताप सिंह ने  निर्देश दिया कि जनपद में विद्युत बिल की वसूली के लिए तथा विद्युत जिलों में सुधार हेतु कैंप का आयोजन कराएं।  सांसद डुमरियागंज ने S E  विद्युत एवं X E N , A E व jE को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के किसी भी विद्युत उपभोक्ता को विद्युत से संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए तथा किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें। जिलाधिकारी  संजीव रंजन ने  सांसद डुमरियागंज जग्दमिबका पाल एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों को  विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं समस्त अधिकारी उसका शत-प्रतिशत पालन करेंगे।  

विद्युत बिलों के लिए व्हाट्सएप नंबर 80 90 96 8292 है इस नंबर पर व्हाट्सएप नंबर से मिस कॉल मारने पर लिंक व्हाट्सएप पर आ जाएगा जिससे आप अपना बिल जमा कर सकते हैं।  मंडल स्तर पर  प्रदीप केसरी मोबाइल नंबर 9893 64 3878 है किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी  संजीव रंजन द्वारा जिला विद्युत अनुश्रवण समिति की बैठक में आने के लिए समस्त जनप्रतिनिधि गणों का आभार प्रकट किया गया।  इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सुप्रीमटेंडिंग इन्जीनियर एक्जीक्यूटिव इन्जीनियर असिस्टेंट इन्जीनियर  सभी जूनियर इंजीनियर  व अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थित रही।






अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें