इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने 10,000 लोगों को जॉब देने के लिए Vacancy निकाली है. ये Vacancy टेक्सस के ऑस्टिन की Gigafactory में निकली हैं. इस कंपनी में कार्य करने लिए 2022 तक 10,000 लोगों की भर्ती की जानी हैं. इसकी जानकारी खुद Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क ने ट्वीटर के जरिए साझा की है.