30 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और 1000 करोड़ का बंगला, कौन है राधाकिशन दमानी?
राधाकिशन दमानी का नया बंगला के स्टाम्प ड्यूटी ही 30 करोड़ रुपये है, 5,752 स्क्वायर मीटर में फैला है बंगला। आप ने बड़े बड़े बंगलों और उनके मालिकों के किस्से तो खूब ही सुने होंगे, अभी हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ, राधाकिशन दमानी, जो कि एक कारोबारी है, और D-mart के मालिक , उन्होंने अभी हाल ही में मुम्बई के एक राहीसों के इलाके में , एक बंगला खरीदा है, आप को बता दें कि इस बंगले के लिए उन्होंने 30 करोड़ रूपये चुकाएं जी, लेकिन ये बंगले की कीमत नही
05-Apr-2021