घर से बाहर निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
कॉन्सेप्ट फोटो


होली के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 22 पेसै और डीजल के दाम में 23 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ पेट्रोल के दाम 90.56 और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर हो गये है। बता दें, मार्च में ये तीसरी बार गिरावट दर्ज की गई है।

खबरों के मुताबिक पिछले चार दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले थे। आप घर बैठे खुद भी ये दाम चेक कर सकते हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं.


जानिए मेट्रो शहरों में कितना है तेल का भाव
शहरपेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)डीजल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली90.5680.87
मुंबई96.9887.96
कोलकाता90.7783.75
चेन्नई92.5885.88
 

इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें