कोरोना महामारी के बाद KFC का स्वाद और ज्यादा बढ़ गया है। स्वाद के साथ-साथ kfc ने अपने 30 नये रेस्टोरेंट भी खोल दिये हैं। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस साल भी कई रेस्टोरेंट खोलने पर फोकस किया जा रहा है। हालांकि, केएफसी का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।
बता दें, केएफसी से ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से फूड ऑर्डर किया जा सकता है। भारती में इसके करीब 480 रेस्टोरेंट है और इस साल और भी खोलने पर फोकस किया जा रहा है।
KFC India के प्रबंध निदेशक समीर मेनन ने कहा‘कोविड-19 महामारी (Corona Epidemic) की वजह से पैदा हुई अड़चनों के बावजूद हमने अपने बिजनेस का विस्तार किया है. हमारी फ्रेंचाइजी ने नए रेस्तरां (Restaurant) खोले हैं. इस तरह रेस्तरांओं की संख्या के हिसाब से हमारा कारोबार महामारी फैलने के पहले के समय से भी बड़ा हुआ है.’