नई दिल्ली : अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने बैंक कर्मचारियों को बंपर छुट्टियां मिलने वाली हैं. आपको बता दें कि अप्रैल का महीना 30 दिन का होता है और इन 30 दिनों में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नोटिफिकेशन के अनुसार प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक 15 दिनों में आने वाले त्यौहारों के चलते 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। अब आप इस महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट को देख कर ही बैंक जाए.
बता दें कि बैंक भले ही 15 दिनों तक बंद रहेंगे, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेगी, और इसलिए ग्राहक ऑनलाइन मोड के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. आइये जानते इस महीने किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
बैंक हॉलिडे लिस्ट :
1 अप्रैल - गुरुवार - ओडिशा डे/बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग
2 अप्रैल - शुक्रवार - गुड फ्राइडे
4 अप्रैल - रविवार- ईस्टर
5 अप्रैल - सोमवार - बाबू जगजीवन राम जयंती
6 अप्रैल - मंगलवार - तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव
10 अप्रैल - दूसरा शनिवार
11 अप्रैल - रविवार
13 अप्रैल - मंगलवार - उगाडी, तेलुगू न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पडवा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल
14 अप्रैल - बुधवार - डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू
15 अप्रैल - गुरुवार - हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
16 अप्रैल - शुक्रवार - बोहाग बिहू
18 अप्रैल - रविवार
21 अप्रैल - मंगलवार - राम नवमी, गरिया पूजा
24 अप्रैल - चौथा शनिवार
25 अप्रैल - रविवार - महावीर जयंती