अरब देशों में काम करने वाले भारतीयों पर income टैक्स का कानून लागू नही होता - निर्मला सीतारमण
फाइल फोटो



रिपोर्ट- वैभव तिवारी, लखनऊ

अभी हाल ही में भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान दिया है, आइये आप को पहले उनका बयान बताते है, फिर बताते है कि ऐसा बयान क्यों आया है।

 निर्मला सीतारमण में अभी हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान , नए इनकम टैक्स के नियमो के तहत उनपर जो इल्ज़ाम लगाए गए थे उसपर सफाई देते हुए कहा, की "भारत देश से बाहर रहने और कमाने वाले व्यक्ति जो कि अब भारत के नागरिक नही है, या वर्क परमिट पर बाहर काम कर रहे है, उनपर भारत देश के इनकम टैक्स कानून लागू नही होता है, उनको इस देश मे अपनी कमाई से जुड़ा कोई भी तरह का टैक्सनहीँ चुकाने की ज़रूरत है" ऐसा बयान वित्त मंत्री सीतारमण ने इसलिए भी कहा, की अभी हाल ही में उनपर नए इनकम टैक्स नियम के तहत कुछ इल्ज़ाम लगाए गए थे, तभी उन्होंने ये बात साफ की ,फाइनेंस Act 2021 के तहत बाहर से कमाने वाले भारतीय इस देश के liable to tax के श्रेणी में नही आते है।


 किसने लगाया था इल्ज़ाम

अभी  हाल ही में TMC की MP महुआ मोइत्रा के लगाए हुए इल्ज़ाम को खारिज करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात साफ की थी, हालांकि इस बयान के दौरान उन्होंने महुआ मोइत्रा का नाम तो नही लिया था, पर उनका इशारा उन्ही की तरफ था।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

अरब देशों में काम करने वाले भारतीयों पर income टैक्स का कानून लागू नही होता - निर्मला सीतारमण

जबरदस्त पावर बैकअप के साथ ओप्पो ने लांच किया एफ25 5 जी स्मार्ट फ़ोन, खत्म हुआ लो बैटरी का झंझट..

अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईसेज़ ब्रांड, ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, ओप्पो एफ23 5जी के लॉन्च की ......