फेसबुक से करोड़ों लोगों का डेटा हुआ लीक, हैकर्स की साइट पर मौजूद
कॉन्सेप्ट फोटो


फेसबुक एक बार फिर से चर्चे में आ गया है, बताया जा रहा है कि 50 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर की डेटा हैकर्स की साइट पर मौजूद है। ऐसे में फेसबुक की प्राइवेसी को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं।

हालांकि, इस खबर की जानकारी बिजनेस इनसाइडर ने दी है। खबरों के मुताबिक 106 देशों के लोगों के फोन नंबर, फेसबुक आईडी, पूरे नाम, स्थान, जन्मतिथि और ईमेल सभी कुछ ऑनलाइन मौजूद है। 


वहीं हडसन रॉक साइबर क्राइम इंटेलिजेंस फर्म (Hudson Rock cybercrime intelligence firm)  के चीफ टेक्निकल ऑफिसर, एलोन गैल ने शनिवार को कहा, '533,000,000 फेसबुक रिकॉर्ड फ्री में ही लीक हो गए थे.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें