पाकिस्तान में महंगाई की एक और मार पेट्रोल 12 और डीजल 10 रुपये हुआ महंगा
सांकेतिक तस्वीर


नई द‍िल्‍ली : पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. बीते कई महीनों से यहां महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. महंगाई के कारण यहां रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इसी बीच देश की जनता को महंगाई की एक और मार पड़ने जा रही है. बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल 12 रुपये और डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं.

हाई स्पीड डीजल के रेट भी बढ़े
 बता दें कि पाकिस्तान वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में पेट्रोल की कीमत में 12.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान क‍िया गया है. इसके अलावा हाई स्पीड डीजल के भाव में 9.53 रुपये प्रति लीटर का इजाफा क‍िया गया है.

160 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल
पाकिस्तान में महंगाई की बात करें तो यहां लाइट डीजल 9.43 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 10.08 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफे के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 147.82 रुपये से बढ़कर 159.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

मिट्टी का तेल 125 के पार
इसी तरह हाई स्पीड डीजल की कीमत 144.62 रुपये से बढ़कर 154.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है. लाइट डीजल ऑयल के रेट 114.54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 123.97 रुपये हो गए हैं. मिट्टी के तेल की कीमत 116.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 126.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें