सोने के दाम में आयी भारी गिरावट, जानें -चांदी का हाल
फाइल फ़ोटो


सोने की कीमत में बुधवार को गिरावट रही, जबकि चांदी लगभग फ्लैट रही। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट और रुपये में तेजी के बीच बुधवार को दिल्ली में सोना 126 रुपये की गिरावट के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 50,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को चांदी लगभग सपाट होकर 63,939 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो पिछले बंद भाव 63,916 रुपये प्रति किलोग्राम थी। रुपया बुधवार को 25 पैसे की मजबूती के साथ 74.59 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में COMEX सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के साथ 126 रुपये की गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत 1,896 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि चांदी मामूली रूप से 24.11 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई।

सोना वायदा 315 रुपये फिसलकर 50,013 रुपये पर-

वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 315 रुपये की गिरावट के साथ 50,013 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 11,129 लॉट के कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 315 रुपये या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,898.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट-

कमजोर मांग पर कारोबारियों ने अपना दांव कम किया, इससे बुधवार को चांदी की वायदा कीमत 370 रुपये की गिरावट के साथ 63,975 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलीवरी का अनुबंध 370 रुपये या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 5,686 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अधिक बिज़नेस की खबरें