18 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, जाने प्रति 10 ग्राम की की नई कीमत
सांकेतिक तस्वीर


नई द‍िल्‍ली : रूस और यूक्रेन के बीच जारी हो रहे युद्ध का असर अब दुनियाभर में देखने को मिलने लगा है. रूस-यूक्रेन के बीच जंग का 14वां दिन और इन्हीं चौदह दिनों में गोल्‍ड और क्रूड ऑयल र‍िकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 18 महीने के रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो सोना आज सबसे अधिक महंगा हुआ है.

चांदी की कीमत में 1.8 प्रत‍िशत की तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार सुबह सोने की कीमतें 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई जबकि चांदी में भी तेजी देखने को म‍िली. एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने के रेट में 1.4 प्रत‍िशत का उछाल देखा गया. इसके अलावा चांदी की मई वायदा कीमत में 1.8 प्रत‍िशत की तेजी है.

सोने-चांदी की लेटेस्‍ट कीमतें
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज अप्रैल वायदा सोने का भाव 1.4 प्रत‍िशत बढ़कर 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं मई वायदा चांदी के प्राइज 1.8 प्रत‍िशत चढ़कर 72,698 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. जानकारों का कहना है क‍ि यूक्रेट संकट से आने वाले समय में सोने का भाव और ऊपर जा सकता है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें