Petrol-Diesel Rates : दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार, 8 दिन 4 रुपये 80 पैसे बढ़े दाम
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब हर दिन बढ़ने लगी हैं. दोनों ईंधनों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय तेल कंपनियों द्वारा 8 दिन मंगलवार (आज) तक 7 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 पैसे बढ़ने की बाद यहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच है, जबकि डीजल के दाम में 70 पैसे की भी बढ़ोत्तरी की गई है.

बता दें कि दिवाली के एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर कम हो गए थे. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा था. 

इसी दिल्ली सरकार ने 2 दिसंबर को पेट्रोल पर लगने वाले वैट पर करीब आठ रुपये कम कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका था.

भारतीय पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.  वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 117.44 रुपये और डीजल 100.24 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. गौरतलब है कि मंगलवार 29 मार्च की नई बढ़ोत्तरी के साथ ही 8 दिनों में पेट्रोल 4 रुपये 80 पैसे महंगा हो गया है.

किस दिन कितने बढ़े दाम?

22 मार्च- 80 पैसे
23 मार्च- 80 पैसे
25 मार्च- 80 पैसे
26 मार्च- 80 पैसे
27 मार्च- 50 पैसे
28 मार्च- 30 पैसे
29 मार्च- 80 पैसे

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें