Gold Price Today : आज इतना सस्ता मिल रहा सोना, यही है खरीदने का अच्छा मौका
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट जारी है. MCX पर मंगलवार को सोने की कीमतों में 48 रुपए गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद आज सोना 51,485 रुपये पर कारोबार कर रहा है.  इस दौरान चांदी की कीमत में मामूली बढ़त देखने को मिली है. आज 5 रुपये की तेजी के साथ चांदी 66300 पर ट्रेड कर रही है.

बता दें कि  मार्च के दूसरे हफ्ते में प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 55,600 रुपये थी. वहीं सोना एक महीने के रिकॉर्ड 4,115 रुपये सस्ता मिल रहा है.  

बुलियन मार्केट में क्या है माहौल?
वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट जारी है. बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड की 48,189 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 52570 रुपये पर खुला. इसके अलावा 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 43,808 रुपये है. इसी के साथ 18 कैरेट का भाव 39,428 रुपये पर पहुंच गया और 14 कैरेट गोल्ड का रेट बस 30,666 रुपये रह गया है.

सोने-चांदी खरीदने का बेहतर समय

ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय है.  दरअसल, महंगी धातुओं में गिरावट अभी जारी है. हालांकि वैश्विक बाजार में रूस-यूक्रेन जंग के चलते लगातार गिरावट है. लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें