पेट्रोल-डीजल के दाम में 11वें दिन कोई बदलाव नहीं, जाने ताजा रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली :  रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर दुनियाभर में बढ़ती महंगाईपर पड़ रहा है. लेकिन इस सबके बीच आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. दोनों ईंधनों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से से बिक रहा है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 104.77 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ब्रेंड क्रूड 111.70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 106.95 डॉलर प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें