एसबीआई की इस ब्रांच से 11 करोड़ रूपये के सिक्के गायब, CBI को सौंपी गई जांच
सांकेतिक तस्वीर


बैंक में आपके पैसे और जेवर सुरक्षित रहते हैं ये सब कोई जानता है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई के ब्रांच से 11 करोड़ रुपये चोरी हो गए हैं. यह मामला राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी का है.

बताया जा रहा है कि यहां स्थित SBI ब्रांच की तिजोरी से पिछले दिनों 11 करोड़ रुपये के सिक्के चोरी हो गए है. जिसके बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी.

एसबीआई से गायब हुए 11 करोड़ के सिक्के
गौरतलब है कि इस मामले की सीबीआई जांच के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने राजस्थान उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. राजस्थान हाईकोर्ट ने यह जांच CBI को सौंप दी है. अब सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और जांच में जुट गई है.

दर्ज हुई एफआईआर
इस दौरान काउंटिंग से पता चला कि ब्रांच से 11 करोड़ रुपये से ज्यादा के सिक्के गायब हैं. इस जांच में अब तक बस 3000 सिक्कों से भरे बैग यानी 2 करोड़ के सिक्कों का ही लेखा-जोखा मिल मिला है. इसे RBI के कॉइन होल्डिंग ब्रांच में जमा कर दिया गया है. 
इसके बाद एसबीआई ने एफआईआर दर्ज करवाया. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें