Jio ने अपने ग्राहकों को दिया एक और झटका, इन सस्ते Plans के बढ़ाए दाम, जाने नए Price
File Photo


नई दिल्ली : प्राइवेट टेलीकॉम रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. जियो ने अपने प्लान्स की कीमत में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं कंपनी ने कि प्लान्स में कितने दाम बढ़ाएं हैं.

155 रुपये का प्लान हुआ 186 रुपये का
जियोफोन के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, जिसकी कीमत 155 रुपये थी, उसको बढ़ाकर 186 रुपये कर दिया गया है. इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 1GB डेली डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं.  

185 रुपये वाले प्लान हुआ महंगा
185 रुपये वाले रिचार्ज प्लान अब 222 रुपये हो गया है. ये प्लान हर दिन के लिए 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन के बेनिफिट्स के साथ आता है. डेली डेटा के खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड को कम करके 64Kbps कर दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है.

749 रुपये वाला प्लान हुआ 899 रुपये में
जियो फोन रिचार्ज प्लान्स का सबसे महंगा और अच्छा प्लान अब 899 रुपये में मिल रहा है जबकि पहले इस प्लान की कीमत 749 रुपये थी. इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैधता दी जा रही है. इस दौरान आप 24GB डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये प्लान 28 दिनों के लिए 2GB डेटा देता है जिसके बाद ये हर 28 दिनों पर रिन्यू हो जाता है. ये प्लान हर 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग जैसे फायदे भी देते हैं और इसमें आपको कंटेन्ट और सर्विस ऑफर्स भी दिए जाते हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें