Petrol Diesel Price Today : आखिर कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? जाने आज का ताजा भाव
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. काफी लंबे समय बाद भी क्रूड ऑयल100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हो सकता है. फिलहाल रोजाना कि तरह मंगलवार (13 सितंबर) को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों में किसी तरह काबदलाव नहीं किया है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ताजा अपडेट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का रेट 89.62 रुपये पर ही टीका हुआ है. इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. इसी तरह गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.


चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव?
दिल्ली -पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें...
अजमेर- पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
भोपाल- पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल- 93.90 रुपये
रांची- पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल- 94.65 रुपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर- पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें