फोर्ब्स की 100 अमीर भारतीयों की सूची में गौतम अडानी टॉप, देखें पूरी लिस्ट
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी


नई दिल्ली : फोर्ब्स ने साल 2022 के लिए 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी कर दी है. फोर्ब्स इंडिया की ओर से मंगलवार को जारी सूची के अनुसार भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर की उछाल के साथ 800 अरब डॉलर पर पहुंच गई है, जबकि भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 385 बिलियन डॉलर है.

फोर्ब्स इंडिया 2022 की ताजा सूची के मुताबिक गौतम अडानी पहले स्थान पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी को स्थान पर. सूची के अनुसार भारत के 10 सबसे अमीर लोगों के पास 385 अरब डॉलर की दौलत है, जिसमें पहले स्थान पर काबिज भारतीय धनकुबेर के पास 150 अरब डॉलर की संपत्ति है. फोर्ब्स इंडिया ने सबसे अमीर महिला की नेटवर्थ 16.4 अरब डॉलर आंकी गई है, जिसमें नौ महिलाएं शामिल है. सूची में कम से कम 1.9 अरब डॉलर की संपत्ति रखने वाले को शामिल किया गया है.

फोर्ब्स इंडिया 2022 की सूची के मुताबिक पहले स्थान पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की कुल नेटवर्थ 12,11,460.11 करोड़ रुपये है. अडाणी की संपत्ति 2021 में तीन गुना बढ़ी है. वह 2022 में पहली बार भारत के सबसे अमीर शख्स बने. दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 7,10,723.26 करोड़ रुपये है, जो 2013 के बाद से पहली बार इस सूची में फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

इस सूची के अनुसार सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी की कुल नेटवर्थ 2,22,908.66 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो तीसरे पायदान पर हैं. सूची में चौथे नंबर पर रहे साइरस पूनावाला की कुल नेटवर्थ 173,642.62 करोड़ रुपये आंकी गई है. पांचवें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मानद चेयरमैन शिव नाडर के पास कुल 1,72,834.97 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

सावित्री जिंदल फोर्ब्स इंडिया की टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल एक मात्र महिला हैं, उनकी कुल नेटवर्थ 132,452.97 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा इस सूची में सन फार्माश्यूटिकल के फाउंडर दिलीप सांघवी, हिन्दुजा ब्रदर्स, कुमार बिड़ला, बजाज फैमिली भी शामिल हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें