BOB ने दिया ग्राहकों को झटका, सीमांत लागत आधारित लोन दर में 0.35 फीसदी तक की बढ़ोतरी
बैंक ऑफ बड़ौदा


नई दिल्ली : केनरा बैंक के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित लोन दर (एमसीएलआर) में 0.35 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी से होम, ऑटो और व्यक्तिगत कर्ज महंगा हो जाएगा। नई दरें 12 जनवरी से प्रभावी होंगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर दर में 0.35 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 12 जनवरी से लागू होगी। बीओबी के मुताबिक एक दिन की एमसीएलआर को 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.85 फीसदी किया गया है। वहीं, बैंक ने एक माह, तीन माह, छह माह और एक साल की एमसीएलआर को 0.20 फीसदी, बढ़ाकर क्रमश: 8.15 फीसदी, 8.25 फीसदी, 8.35 फीसदी और 8.50 फीसदी कर दिया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले साल मई से अबतक प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में 2.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने सात दिसंबर, 2022 को रेपो दर में अंतिम बार 0.35 फीसदी का इजाफा किया था, जो बढ़कर अब 6.25 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके बाद से बैंकों ने भी अपने ब्रेंचमार्क लोन दर में बढ़ोतरी की है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक बिज़नेस की खबरें