172 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर, देखें अपने यहां कितने घटे दाम
file photo


नई दिल्ली : देश के चार प्रमुख महानगरों में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की कटौती की गई है. ये दरें आज (1 मई ) से प्रभावी हो जाएंगी. इंडियन इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार नए कमर्शियल गैस सिलेंडर की लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये में और चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा.

हालांकि घरेलू रसोई गैस के सिलेंडरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत अप्रैल महीने में भी कटौती की गई थी. जिसके बाद अप्रैल महीने की पहली तारीख को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 92 रुपए सस्ता हो गया था. उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी.

घरेलू एलपीजी
बता दें कि घर पर इस्तेमाल होने घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थिर हैं. जिसके बाद दिल्ली में 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रही है. पटना में घरेलू गैस का दाम 1201 प्रति सिलेंडर है. इससे पहले 1 मार्च 2023 को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था. इस दौरान इसकी कीमत में 50 रुपये की कटौती की गई थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें