नए साल से पहले सरकार का तोहफा, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जाने अब कितने में मिलेगा
File Photo


नई दिल्‍ली : सरकार ने नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने दिसंबर खत्म होने से पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. जिसके बाद अब चार प्रमुख महानगरों के अलावा अन्य शहरों में गैस सस्ती मिलने लगेगी. गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंडेन ने शुक्रवार 22 दिसंबर से सिलेंडर की कीमत 39.50 रुपये घटा दी हैं. घटी हुई कीमत आज से ही प्रभावी हो चुकी हैं. 

अब कितना हो गया रेट
इंडेन ने कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि दिल्‍ली में अब 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1,757 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1796.50 में आता था. इसके अलावा कोलकाता में 1,908 रुपये से गिरकर 1,868.50 रुपये पर आ गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 1,710 रुपये में मिलेगा, जो अभी तक 1,749 रुपये में आता है. चेन्नई में भी सिलेंडर के दाम 1,968.50 रुपये से गिरकर 1,929 रुपये पर आ गया है.

लगातार 2 बार बढ़े दाम
इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार दो बार बढ़ोतरी की गई थी. 1 दिसंबर को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े थे, जबकि इससे पहले 1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़ाए गए थे. तब इसकी कीमतों में सीधे 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

घरेलू सिलेंडर पर कोई असर नहीं
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 30 अगस्त को 200 रुपये की कटौती की गई थी. आज भी घरेलू गैस सिलेंडर दिल्‍ली में 903, कोलकाता में 929, मुंबई में 902.50 और चेन्‍नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें