OnePlus के 5G फोन की कीमतों बड़ी गिरावट, इतना हो गया सस्ता, चेक करें कीमत
File Photo


नई दिल्ली : OnePlus Nord 3 5G को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. ये फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है. साथ ही इसमें ट्राई-स्टेट-अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है. अब इन फोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

OnePlus Nord 3 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट को 33,999 रुपये में और 16GB + 256GB वेरिएंट को भारत में 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब दोनों ही वेरिएंट्स डिस्काउंट वाली कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 8GB + 128GB वेरिएंट 29,999 रुपये में और 16GB + 256GB वेरिएंट 33,999 रुपये में लिस्टेड है. ये फोन ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन में ग्राहकों को मिलता है. ICICI Bank, Citi Bank और One Card क्रेडिट कार्ड होल्डर्स फोन खरीदते समय 2,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

OnePlus Nord 3 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम, 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और Mali-G710 MC10 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग भी मिलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस फोन में ट्राई स्टेट अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें