Petrol-Diesel Prices Today : कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, चेक करें ताजा कीमत
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ कारोबार कर रही ही है. हालांकि, इस तेजी का पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन के दाम अपडेट कर दिए हैं.  जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था. देश के अलग-अलग राज्यों व शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें मामूली रूप से घटी-बढ़ी हैं.

आंध्रा प्रदेश में पेट्रोल 0.43 पैसे तो डीजल 0.40 पैसे महंगा मिल रहा है. असम, बिहार, छत्तीसगढ़ और गोवा समेत अन्य राज्यों में भी कीमत बढ़ी हैं. वहीं, गुजरात, हिमाचल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा समेत अन्य प्रदेशों में ईंधन की कीमतें घटी हैं. आइये जानते हैं देश 4 महानगरों और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल 20 मई 2024 को किस भाव पर मिल रहा है.

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.53 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

गौरतलब है रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. जिसके चलते पेट्रोल-डीजल का रेट इतना अधिक है.

बता दें कि एक SMS के जरिये आप पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आसानी से जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें

Petrol-Diesel Prices Today : कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, चेक करें ताजा कीमत

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस और सीएसबी बैंक ने भारत में पहली बार एसएमई बैंक इंश्योरेंस के बीच साझेदारी का ऐलान ..

भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख और सबसे तेजी से विकसित हो रही जीवन बीमा कंपनियों में ......