Petrol Diesel Prices Today : पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, टंकी भरवाने से पहले चेक करें ताजा कीमत टैग:#BusinessNews, #PetrolDieselPrice, #PetrolNewRate, #PetrolPrice, #DieselPriceFile Photoनई दिल्ली : देश के अलग-अलग शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने कई शहरों में दोनों ईंधनों में कटौती की है. ऐसे में अगर आप पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो एक बार ताजा रेट अवश्य देख लें. फिलहाल दिल्ली-मुंबई सहित देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों के अनुसार मंगलवार को यूपी के गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 94.58 रुपये लीटर हो गया है. वहीं डीजल 16 पैसे बढ़कर 87.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. इसी तरह लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ है. यहां अब पेट्रोल 94.69 रुपये लीटर और डीजल 11 पैसे घटकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 37 पैसे घटकर 105.23 रुपये लीटर तो डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 92.09 रुपये लीटर बिक रहा है.पिछले 24 घंटे में कच्चा तेल के दाम में बड़ी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरने के साथ 71.83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी टूटकर 68.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटरइन शहरों में बदल गए रेट– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.58 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेटहर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
दुनिया में अरबपतियों की संख्या में बड़ी उछाल, एलन मस्क और मुकेश अंबानी समेत 3000 के पार हुई संख्या, टॉप 10 की लिस्ट .. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के अरबपतियों की संपत्ति सबसे तेजी से बढ़ी है, लेकिन दुनिया के ......
9 महीने में बैंकों ने बांट दिए 52 हजार करोड़ के कर्ज, आखिर कहा गया इतना रुपया ..वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि डिजिटल ऋण मूल्यांकन कार्यक्रमों के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ......
डोनाल्ड ट्रंप यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने के ऐलान बाद जापान से हांगकांग तक हाहाकार, जाने भारतीय शेयर बाजार का हाल ..भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन धीमी हो सकती है, क्योंकि विदेशों से ......