Petrol Diesel Price Today : डीजल 5 रुपए हुआ सस्ता, पेट्रोल की कीमत में भी हुआ कम 
File Photo


नई दिल्ली : खबर है कि  नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए और डीजल के रेट में 5 रुपए तक की कटौती करने का फैसला लिया है। ईंधन के रेट में कटौती किए जाने के बाद यहां पेट्रोल 159 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि 5 रुपए कटौती के बाद डीजल 137 रुपए लीटर पर मिलने लगा है। बता दें कि ईंधन के नए रेट 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिए गए हैं।

डीजल के रेट में भी 5 रुपए कटौती
ज्ञात हो कि नेपाल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें पहाड़ी और मैदान इलाके में अलग-अलग रेट तय किए जाते हैं। (Which state has cheap petrol?) पहली कैटेगरी में चारली, बिराटनगर, जनकपुर, अमलेखगंज, भलबारी, नेपालगंज, धनगढ़ी और बीरगंज शामिल हैं। दूसरी कैटेगरी में सुर्खेत और दांग और तीसरी कैटेगरी में काठमांडू, पोखरा और दीपायल शामिल हैं। 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें