नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत का इंतजार कर रही आम जनता को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने नए साल के अवसर पर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ केरोसिन की कीमतों में भी कटौती करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ जनता को सस्ता ईंधन मिलेगा बल्कि दैनिक उपभोग की चीजों की सस्ती होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल
नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए और डीजल के रेट में 5 रुपए तक की कटौती करने का फैसला लिया है। ईंधन के रेट में कटौती किए जाने के बाद यहां पेट्रोल 159 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि 5 रुपए कटौती के बाद डीजल 137 रुपए लीटर पर मिलने लगा है। बता दें कि ईंधन के नए रेट 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिए गए हैं।
डीजल के रेट में भी 5 रुपए कटौती
ज्ञात हो कि नेपाल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें पहाड़ी और मैदान इलाके में अलग-अलग रेट तय किए जाते हैं। पहली कैटेगरी में चारली, बिराटनगर, जनकपुर, अमलेखगंज, भलबारी, नेपालगंज, धनगढ़ी और बीरगंज शामिल हैं। दूसरी कैटेगरी में सुर्खेत और दांग और तीसरी कैटेगरी में काठमांडू, पोखरा और दीपायल शामिल हैं।
भारत के प्रमुख शहरों में आज का रेट
पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव का कारण
घरेलू बाजार में ईंधन के भाव का सीधा असर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करता है। कल (15 जनवरी 2026) कीमतों में 4% से अधिक की बड़ी गिरावट के बाद आज, 16 जनवरी 2026 को बाजार कुछ हद तक स्थिर नजर आ रहा है। फिलहाल मौजूदा कीमत $63.63-$63.76 प्रति बैरल चल रहा है।