<
सोमवार 15 मार्च का राशिफल : आज इन दो राशि वालों के लिए बनेंगे बिगड़े काम 
राशिफल


मेष- अच्‍छी यात्रा का योग बन रहा है. किस्मत अच्छी रहेगी. कोई नया काम मिल सकता है. अच्‍छे दिन आने वाले हैं. अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें. प्रेम के मामले में भी भाग्यशाली रहेंगे. बिजनेस में फायदा हो सकता है. गुडलक के लिए कोई पीली चीज अपने पास रखें.

वृष- आज आपको चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. बचाव पक्ष अच्‍छी स्थिति में हैं लेकिन विरोधी पक्ष उससे भी मजबूत स्थिति में हैं. थोड़ा संभलकर रहें. बिजनेस अच्‍छा चल रहा है. गुडलक के लिए पीली चीज दान करें.

मिथुन- जीवन में उमंगे और तरंगें उफान मार रही हैं. सेहत ठीक रहेगी. बिजनेस में फायदा होगा. प्रिय के साथ संबंध और मधुर होंगे. भगवान विष्‍णु को प्रणाम करें.

कर्क- बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. आज बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है. प्रेम के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. बिजनेस में भी घाटा होने का योग है. आपको सावधान रहने की जरूरत है. गुडलक के लिए कोई लाल चीज अपने पास रखें.

सिंह- स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत अच्छा समय है. प्रेमी या बच्चों से कुछ नया सीखने की जरूरत है. नए काम की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. प्रिय के साथ अच्छे से बनेगी. सेहत ठीक रहेगी. बिजनेस अच्‍छा चलेगा. अच्छी किस्मत के लिए पीली चीज अपने पास रखें.

कन्‍या- आज जमीन, मकान और गाड़ी की खरीददारी का योग बन रहा है. जीवन में शुभता रहेगी. घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा. आपके लिए बड़ा ही शुभ समय दिखाई पड़ रहा है. प्रेम के लिए दिन अच्छा है. बिजनेस में फायदा हो सकता है. गुडलक के लिए किसी पीली चीज का दान करें.

तुला- कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. भाई-बहन का साथ मिलेगा. हर कोई आपसे कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. यह आपके लिए अद्भुत समय है. सेहत और बिजनेस सब बहुत अच्‍छा चल रहा है. प्रेम के लिए भी दिन अच्छा है. आज शनि देव की अराधना करें.

वृश्चिक- अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. टीचर, वकील, प्रोफेसर और सिंगर के लिए यह बहुत अच्छा समय है. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा. प्रेमी के साथ रोमांस के लिहाज से दिन अच्छा है. अच्छी किस्मत के लिए कोई पीली चीज अपने पास रखें.

धनु- आज आप जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा. जिस चीज की जरूरत होगी वैसा ही जीवन में होगा. स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम, प्रेम मध्‍यम और बिजनेस के लिए अति उत्‍तम योग है. कोई पीली चीज अपने पास रखें.

मकर- अच्‍छे कार्यों में धन खर्च होने से अच्‍छा ही होगा. लेकिन धन की कमी और कर्ज की स्थिति महसूस कर सकते हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम और प्रेम, बिजनेस बहुत अच्‍छा है. गुडलक के लिए पीली चीज दान करें.

कुंभ- किसी पुराने स्त्रोत से धन आएगा. नए संसाधन बनेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा. बिजनेस में फायदा हो सकता है. आज किसी पीली चीज का दान करें.

मीन- सरकार-प्रशासन, राजनीति, कोर्ट और नौकरी-चाकरी सभी में आपको जीत मिलेगी. प्रेम के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस में लाभ हो सकता है. आज भगवान शिव की अराधना करें.

अधिक धर्म कर्म की खबरें