मेष- आपकी जिंदगी बिल्कुल ठीक चल रही है. शारीरिक, मानसिक, बिजनेस और प्रेम हर दृष्टिकोण से आपका जीवन अच्छा है. राजनीतिक हालात भी आपके अनुकूल हैं. गुडलक के लिए अपने पास लाल रंग की कोई चीज रखें. इसके अलावा सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
वृष- अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. प्रेमी का साथ मिलेगा. बिजनेस में थोड़ी दिक्कत आ सकती है. सावधान रहने की जरूरत है. लकी रहने के लिए अपने पास हरी रंग की चीज रखें. मां काली की अराधना से लाभ होगा.
मिथुन- प्रेम के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. बिजनेस में भी समस्याएं आ सकती हैं. कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत सतर्कता बरतें. किसी पीली चीज का दान करें. इसके अलावा हरी चीज अपने पास रखें.
कर्क- आज आपके लिए बहुत अच्छी स्थिति नहीं है. चोट लगने का डर रहेगा. परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं. भाग्य साथ नहीं देगा. छोटे से काम के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य, प्रेम और बिजनेस तीनों मध्यम चल रहे हैं. भगवान शिव की उपासना करने से लाभ होगा.
सिंह- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रिय से अनबन हो सकता है. फैसला लेने की क्षमता में कमी आएगी. प्रेम, बिजनेस और स्वास्थ्य तीनों अच्छी स्थिति में नहीं हैं. भगवान की कृपा पाने के लिए सुंदरकांड का पाठ करें.
कन्या- पढ़ने-लिखने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. धर्म-कर्म में मन नहीं लगेगा. ऐसे में अपने मन को ठीक रखने के लिए ईश्वर की आराधना में पूरी ताकत लगाएं. स्वास्थ्य मध्यम, बिजनेस मध्यम और प्रेम की स्थिति बिल्कुल लड़खड़ाई हुई दिख रही है. ऐसे में शनि देव की अराधना से दुख दूर हो जाएंगे. कोई नीली चीज पास रखें.
तुला- स्वास्थ्य ठीक नहीं दिख रहा है. लग्नेश के वक्री होने के कारण कोई फैसला नहीं ले पाएंगे. प्रिय आज आपसे किसी छोटी बात को लेकर नाराज हो सकता है. इमोशनल होकर कोई फैसला न लें. चारों तरफ से समस्याएं आएंगी. शनि देव की पूजा करें. कोई रास्ता जरूर निकलेगा.
वृश्चिक- अचानक आई किसी समस्या के कारण घरेलू जीवन प्रभावित हो सकता है. बाकी आप पहले से बेहतर चल रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. निवेश के लिए अभी समय ठीक नहीं है. पहले से चली आ रही चीजों पर ही फोकस करें. गुडलक के लिए पीली चीज अपने पास रखें. भगवान विष्णु की पूजा करें.
धनु- स्वास्थ्य पर फोकस करें. आपका लग्नेश वक्री है. धन की स्थिति बहुत अच्छी नहीं दिख रही है. हिसाब से चलें. एक बार वैसी ही स्थिति फिर से बन गई है जैसी पांच नवंबर या कम से कम 24 जनवरी से पहले थी. सावधानी रखें. स्वास्थ्य, प्रेम और बिजनेस सब मध्यम है. बजरंग बली की आराधना से कष्ट दूर हो जाएंगे.
मकर- सेहत और बिजनेस पर ध्यान दें. प्रेम के लिए दिन अच्छा नहीं है. हालांकि तीनों की स्थिति ठीक है. बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. मां भगवती की शरण में जाएं. उनकी उपासना करें.
कुंभ- अपने सेहत पर ध्यान दें. प्रिय के साथ रोमांस के लिए दिन अच्छा है. कोई भी फैसला करने से बचें. अगर कर भी लें तो उस पर भरोसा करें. जल्दबाजी में कोई काम न करें. बिजनेस में कुछ ऊपर नीचे हो सकता है. भगवान गणेश जी की वंदना करना अच्छा रहेगा.
मीन- प्रेम में दूरी बनी रहेगी. आपका फिजूल खर्च बढ़ सकता है. बिजनेस की बुरी स्थिति जल्द ठीक होने वाली नहीं है. धैर्य से काम लें. कोई लाल चीज अपने पास रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. सब अच्छा होगा.