<
टैग:#एकादशी, #महीने, #शुक्ल पक्ष, #कृष्ण पक्ष, #11वें दिन,
षटतिला एकादशी पर ये चीज करें दान होगा बड़ा फलदायी
फाइल फोटो


हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी हर महीने शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाई जाती है, ऐसी मान्यता है कि जो इस तिथि पर कठिन व्रत रखते हैं और विधिपूर्वक आराधना करते हैं, उन्हें विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही जीवन के हर संकट से छुटकारा मिलता है। कहा जाता है कि इस दिन दान करने से घर में बरकत का वास रहता है, तो चलिए यहां जानते हैं कि इस तिथि पर क्या दान करना शुभ माना जाता है?

षटतिला एकादशी पर करें ये दान 

तिल - षटतिला एकादशी पर तिल का दान करना बेहद ही विशेष माना जाता है। इस दिन (Shattila Ekadashi Daan Vidhi) तिल का दान करने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है। साथ ही जीवन में आने वाली मुश्किलों से छुटकारा मिलता है।

गर्म कपड़े - इस तिथि गर्म कपड़े का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

अनाज - इस दिन गरीबों को अनाज का दान करना सबसे पुण्य का काम माना जाता है। कहते हैं कि इससे अन्न और धन दोनों में बरकत मिलती है।

धन - इस शुभ तिथि पर धन का दान करने से सुख और समृद्धि में अपार वृद्धि होती है। इसके साथ ही समाज में यश बढ़ता है।

षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त

माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 24 जनवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में कोई भी तिथि सूर्योदय के बाद मान्य होती है। इसलिए 25 जनवरी को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

अधिक धर्म कर्म की खबरें