रिपोर्ट- वैभव तिवारी, लखनऊ
अक्षय कुमार की आन एवली फ़िल्म राम सेतु से उनका नया लुक सामने आया है। अभी हाल ही में खबरें आई थी कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु के मुहूर्त के लिए भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या गए थे, वहां पर उन्होंने राम लल्ला का आशीर्वाद भी लिया, और फ़िल्म को सफल कराने के लिए प्रार्थना भी की, उसी के साथ वहां पर उनकी फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस नुसरत बरूचा और जैकलीन फ़र्नान्डिस भी वहां मौजूद थी, और साथ मे फ़िल्म के डिरेक्टर अभिषेक शर्मा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी उनके साथ थे।
क्या नया है अक्षय कुमार के राम सेतु के इस नए लुक में
अक्षय कुमार का ये नया लुक सुबह सुबह फ़िल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, इस लुक में अक्षय कुमार बड़े बड़े बालों में नज़र आ रहे है, और गोल चश्मा भी लगाया हुआ है, और गर्दन में ब्लू कलर का स्कार्फ भी लगा हुआ है, और साइड में एक झोला भी लटका है।
हालॉकि इस लुक को पहले भी फ़िल्म के पोस्टर में देखा जा चुका है। पर अब फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, तो अब रियल लुक भी जनता के सामने आ गया है। आप लोगों को कैसा लगा अक्षय कुमार का ये नया लुक।