ट्विटर पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरूख खान अपना टाइम पास कर रहे हैं या यूं कहें कि उन्होंने अपने फैंस को अगले 15 मिनट दिया जिसमें वो #asksrk के जरिये अपने फैंस के सवालों का जवाब देंगे।
इस सेशन के दौरान किंग खान के फैंस ने उनसे अजीबों गरीब सवाल पूछ डाले हैं। जैसे की एक ने तो हद ही कर दी कमलेश आर्ट्स नाम के फैन ने सवाल में शाहरूख के अंडरवियर का कलर पूछ लिया तो उस पर किंग खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि i only do these #asksrk for such classy and educated questions.
इस दौरान एक और शख्स की शाहरूख ने क्लास लगा दी, जब ट्विटर पर शख्स ने लिखा कि इतने ट्वीट करो, मूवी देखो, दूसरों से लड़ो तो एक रिप्लाइ तो मिलना चाहिये ना
इस पर शाहरूख लिखते हैं कि oh so you are the businessman fan?