मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर को लेकर बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि किरण इन दिनों ब्लड कैंसर से पीड़ित और उनका मुंबई में इलाज चल रहा है।
अचानक इस तरह की खबर सामने आने से हर कोई हैरान रह गया है। इस बात का खुलासा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अऱुण सूद ने किया है।
भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने आगे कह, 'किरण खेर (Kirron Kher) पिछले साल 11 नवंबर को अपने चंडीगढ़ वाले आवास पर चोटिल हो गई थीं, जिसमें पता चला कि उनका बायां हाथ टूट गया. इसके बाद उन्होंने पीजीआईएमईआर में अपनी मेडिकल जांच कराई थी. जांच में पता चला कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा है. ये बीमारी उनके बायें हाथ और दाएं कंधे में फैल चुकी है. इसके उपचार के लिए उन्हें 4 दिसंबर को मुंबई जाना पड़ा.'
हालांकि, किरणका इलाज मुंबई में चल रहा है और अब उनकी हालत में थोड़ा सुधार बताया जा रहा है।