रहना है तेरे दिल मे का बनेगा रिमेक, इस एक्ट्रेस का होगा लीड रोल
कॉन्सेप्ट फोटो


रिपोर्ट - वैभव तिवारी, लखनऊ

आप को 2001 में आई फ़िल्म रहना है तेरे दिल मे तो याद ही होगी, उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है, जब ये फ़िल्म आयी थी, उसी के साथ दिया मिर्ज़ा और R माधवन दोनो की ही ये पहली फ़िल्म थी, इस फ़िल्म की फैन फॉलोइंग तब के युवाओं के बीच ज़बरदस्त थी, और आज यानी 20 साल के बाद भी इस फ़िल्म का क्रेज कोई कम नही है। 

इस  फ़िल्म का निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन ने किया था, और फ़िल्म को प्रोड्यूस पूजा इंटरनेट ने किया था, आज यानी 20 साल के बाद इस कल्ट रेट्रो रोमांटिक फिल्म का रीमेक बनने की बात बाहर आई है, हमे पता चला है कि फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसके लिए डिरेक्टर रवि उद्यावार को हायर किया हुआ है


आप को बता दें, की इसकी रीमेक के लिए जो main लीड pair तय किया गया है, वह विक्की कौशल और कृति sanon है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का कहना है, की यह फ़िल्म की कहानी बिल्कुल अलग और नए जमाने की होगी, पर हां प्यार का एहसास वही पुराना वाला ही होगा। हालांकि अभी तक इस पर कोई confirmation नही हुआ है, की ऐसा कुछ होगा भी या नही, पर हां फ़िल्म का रीमेक बनेगा ये तय है। हालांकि R माधवन इसका सीक्वल चाहते थे, की जहां से कहानी खत्म हुई है वही से शुरू हो, लेकिन फ़िल्म का प्रोड्यूसर्स ने इसका रीमेक बनाने का सोच है, तो माधवन उनको शुभकामनाएं देते है उस फ़िल्म के लिए।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें