रिपोर्ट :- वैभव तिवारी , लखनऊ
हॉलीवुड की फिल्मों में तो आये दिन स्पेस साइंस फिक्शन फिल्में बनती ही रहती है, और हम लोग आज से नही बल्कि बचपन से देखते आ रहे है, चाहे वह स्टार वार्स सीरीज हो, या क्रिस्टोफर नोलन की फिलमें। लेकिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में भी आये दिन अब ये चलन शुरू हो चुका है, अभी कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने "मिशन मंगल" नाम से स्पेस साइंस फ़िल्म ले कर आये थे, जो कि भारत के सफल मार्स मिशन पर बनी थी, साउथ की फिल्मों में भी, ऐसा होता रहता है, तमिल फिल्म जगत भी धीरे धीरे स्पेस रिलेटेड फिल्में बनने में दिलचसबी दिखा रहे है।
अभी हाल ही में एक ट्रेलर सामने आया है, जिसका नाम है Rocketry the nambi effect, ये फ़िल्म भारत के स्पेस legend नम्बि narayanan पर आधारित एक फ़िल्म है, आप को बता दें कि इस फ़िल्म में माधवन सिर्फ एक एक्टर ही नही बल्कि, इस फ़िल्म से पहली बार R माधवन अस डिरेक्टर भी डेब्यू करने जा रहे है। इस फ़िल्म का ट्रेलर परसों यानी 1 अप्रैल को लांच हुआ था, इस फ़िल्म में शाहरुख खान भी कैमियो देते नजर आने वाले है। इस के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद माधवन के सभी करीबी स्टार्ज़ ने उनकी जैम के तारीफ की, अमिताभ बच्चन जो कि उनके साथ तीन पट्टी फ़िल्म में काम कर चुके है
उन्होंने लिखा, "आप को इस नई फिल्म के लिए बहोत बहोत शुभकामनाएं" तो प्रियंका चोपड़ा ने लिखा "क्या बात है maddy तुम ने ऐसा बेहतरीन मुद्दा उठाया उसको लिखा और यहां तक डायरेक्ट भी कर रहे हो, तुमको शुभकामनाएं" तो वही गुरु फ़िल्म में उनके साथ काम कर चुके अभिषेक बच्चन लिखते है "क्या बात है मेरे भाई, लाजवाब"। और यहां तक कि hrithik roshan ने तोह कह दिया "की इतनी बेहतरीन फ़िल्म लग रही है ये, में इसको maddy effect कहूंगा"। और यहां तक कि दिया मिर्ज़ा, फरहान अख्तर, और रितेश देशमुख ने भी खूब जम के तारीफ की माधवन की। ये फ़िल्म फ़िल्म गर्मियों में इसी साल रिलीस होगी जो कि इंग्लिश , तमिल , telugu , और कन्नड़ में भी आएगी