बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अस्पताल में भर्ती किये गये हैं। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। इसकी जानकारी एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर दी है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि इन दिनों अक्षय रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे और सेट से करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। फिलहाल के लिए शूटिंग को रोक दिया गया है।
बता दें, इससे पहले भी कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।अक्षय कुमार ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, 'मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी नियमों का पालन कर रहा हूं. मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटाइन हूं और जरूरी चिकित्सकीय सुविधा ले रहा हूं।
इससे पहले रणबीर और आलिया भट्ट भी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाये गये थे। आलिया अभी भी क्वारंटीन हैं वहीं रणबीर कोरोना को मात देते हुए काम पर वापस लौट आये हैं।